scriptजज्बा हो तो ऐसा, 41 युवाओं ने किया रक्तदान | 41 youngsters donated blood | Patrika News

जज्बा हो तो ऐसा, 41 युवाओं ने किया रक्तदान

locationकटनीPublished: May 11, 2021 09:28:15 am

पत्रिका महामारी से महामुकाबला: कोरोना संकट काल में थैलीसिमिया और प्रसव के दौरान रक्त की हो रही थी कमीं, युवाओं ने कहा वैक्सीनेशन से पहले है जरूरी है रक्तदान.

Drinking water, glucose, soft drinks etc. were also arranged by Digambar Jain Social Group at Jain Boarding House. All blood donors were encouraged by the group by wearing caps.

जैन बोडिंग हाउस में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के द्वारा पेयजल, ग्लूकोस, शीतल पेय पदार्थ आदि का भी प्रबंध किया गया। ग्रुप के द्वारा सभी रक्त दाताओं को कैप पहनाकर हौसला अफजाई की गई।

कटनी. कारोना संक्रमण काल में जब लोग घरों से भी निकलने में डर रहे हैं, उस समय 41 युवा आगे आए और उत्साह के साथ रक्तदान किया। कोविड संक्रमण फैलने के बाद जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की बेहद कमी महसूस की जा रही थी। ऐसे में रक्तदान शिविर से लाभ होगा। शिविर स्थल जैन बोडिंग हाउस में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के द्वारा पेयजल, ग्लूकोस, शीतल पेय पदार्थ आदि का भी प्रबंध किया गया। ग्रुप के द्वारा सभी रक्त दाताओं को कैप पहनाकर हौसला अफजाई की गई।

पत्रिका की पहल, स्वयंसेवी संगठनों ने किया सहयोग
वृहद रक्तदान शिविर में पत्रिका की पहल पर मिलन ब्लड डोनर और कटनी ब्लड डोनर सहित अन्य संगठनों ने सहयोग किया। कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने रक्तदाताओं को कैप पहनाकर सम्मानित किया। मयूर जैन, शरत जैन, अमित सिंघई, एसके जैन, निशांत अग्रवाल, रौनक खंडेलवाल, अखिलेश पुरवार, एसके पाठक, अमित तीर्थानी ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी से मरीज और उनके परिजन आए दिन परेशान होते हैं।

पत्रिका की पहल पर सोमवार को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा जैन बोर्डिंग हाउस अहिंसा तिराहा के समीप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज्य शासन द्वारा कटनी को उपलब्ध कराई गई ब्लड वेन मे बारी-बारी से रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 41 रक्त दाताओं ने मानव जीवन बचाने रक्तदान किया। ऐसे शिविर के बाद जरूरतमंदों को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इन्होंने किया रक्तदान
आयुष जैन, विकास जैन, सोमिल, आदित्य जैन, नीलेश जैन, सजल जैन, सुनील जैन, रानू जैन, अनन्या सरावगी, अनूप सिंघई, अभिषेक, सिद्धार्थ जैन, पीयूष जैन, आकांक्षा जैन, वेद जैन, पंकज, बाल चंद जैन, विवेक जैन, पलाश जैन, शुभाशीष जैन, अमित जैन, मानसी सिंघई, आयुष जैन, सचिन सिंघई, मनोज जैन, महिमा जैन, सलिल जैन, अंकित जैन, रोहित, विवेक, विजय, विशाल, लकी, किशोर, शिखा, रानू जैन, चके्रश जैन, अंशु जैन, वर्धमान जैन, मेघा जैन, गोल्डी जैन, पीयूष जैन आदि ने रक्तदान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो