script

योग्यता में खरे नहीं उतरे मास्साब, 44 हो गए फेल

locationकटनीPublished: Jul 13, 2019 11:29:29 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-70 की जगह 17 मास्साब को मिला 0 से 9 अंक, 27 ने पाया 11 से 13 नंबर
-शिक्षकों की योग्यता जांचने ब्रिज कोर्स के तहत शिक्षकों की हुई थी विषयवार ऑनलाइन परीक्षा-फेल होने वाले मास्साबों पर कार्रवाई करने लोक शिक्षण आयुक्त कमिश्नर ने दिए निर्देश, सरकारी स्कूलों के मास्साबों की योग्यता पर उठे सवाल
 

Teacher

शिक्षक

कटनी. जिले के सरकारी स्कूलों केे मास्साबों की योग्यता पर सवालियां निशान खड़ा हो गया है। ब्रिज कोर्स के तहत हुई ऑनलाइन परीक्षा में जिले के 44 मास्साब फेल हो गए हैं। इसमें भी सबसे शर्मनाक बात यह रही की फेल होने वाले ये मास्साब जरूरी 70 अंक के करीब भी नहीं पहुंच पाए। 17 मास्साबों को 0 से लेकर 9 अंक मिले। जबकि 27 ने 11 से 13 नंबर प्राप्त किया हैं।
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को ब्रिज कोर्स के तहत विषयवार प्रशिक्षण दिया गया। विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को मास्साबों ने गंभीरता से नहीं लिया। लारवाही बरती। दो चरणों में हुए इस प्रशिक्षण हैंडबुक के आधार पर शिक्षकों की विषयवार ऑनलाइन परीक्षा ली गई। इसमें पास होने के लिए 70 अंक प्राप्त करने थे, लेकिन जिले के 44 शिक्षकों ने 0 से लेकर अधिकतम 13 अंक ही प्राप्त किए। इधर, परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों पर लोक शिक्षण आयुक्त भोपाल ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के अफसरों के मुताबिक फेल होने वाले मास्साबों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। एक -एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

ये मास्साब नहीं पास कर सके परीक्षा
रश्मि रावत, मुकेश सिंह ठाकुर, रामवरण पटेल, अजय गौतम, सुरेश कुमार भगत, रामरति पांडे, हसीना खान, एमबी कपूर, एनएम अरनांलो, एलबी सिंह, नरेंद्र कुमार पटेल, संतोष कुमार शर्मा, ओमप्रकाश दुबे, राजेंद्र प्रसाद साहू, रामकुमार मीना, सुनील कुमार खरे, जय प्रकाश गुप्ता, नीरज निगम, केशव प्रसाद गौतम, अरविंद तिवारी, पूजा गुप्ता, अर्चना तिवारी, छेंदीलाल पटेल, वैशाली चौहान, देव भूषण मिश्रा, धीरेंद्र अग्रवाल, एके कोरी, उमानंद विश्वकर्मा, एकता स्वर्णकार, श्वाती पांडे, अजय सिंह, गुरु बागरी, धनंजय पटेल, कपिल धुर्वे, नीता निगम, अभिषेक पांडे, गणेश मिश्रा, शरद कुमार मिश्रा, अरूण शर्मा, इशायरा बानो, प्रमोद पांडे, घनश्याम द्विवेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, हेमराज कारपेंट, नरेश सूर्यवंशी शामिल है।

-ब्रिजकोर्स की परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए लोक शिक्षण आयुक्त से निर्देश मिले है। निर्देश का पालन किया जाएगा।
एसएन पांडे, डीइओ व प्रभारी डीपीसी।

ट्रेंडिंग वीडियो