एंटी एवेजन ब्यूरो की छापामार कार्रवाई के बाद 45 लाख रूपये हुए जमा
लाइम स्टोन कंपनी के लेन-देन की जांच करने स्टेट जीएसटी विभाग के एइबी ने बरही के एसएस एंड कंपनी के दस्तावेज खंगाले

कटनी. बरही स्थित लाइम स्टोन खनन और परिवहन से जुड़ी एसएस एंड कंपनी पर सेल टैक्स विभाग के एंटी एवेजन ब्यूरो (एइबी) की छापामार कार्रवाई के बाद कंपनी ने 45 लाख रूपये बतौर टैक्स जमा किया है। एइबी के अधिकारियों ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की थी।
इस दौरान टैक्स अदायगी में गड़बडिय़ां मिलने के बाद कार्यालय सील कर दिया गया था। एइबी के ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील मिश्रा ने बताया कि कंपनी पर बकाया को लेकर कर्मचारियों ने दस्तावेज उपलब्ध करवाने कहा है। मंगलवार तक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मार्बल खनन कंपनी पर लेन-देन के दौरान उपयुक्त टैक्स सरकारी खजाने में समय पर जमा नहीं करने का मामला सामने आया था। इसके बाद स्टेट जीएसटी विभाग के एंटी एवेजन ब्यूरो का दस सदस्यीय टीम नौ जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे से छापामार कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई के पहले ही दिन दस्तावेज जब्त कर लिया गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज