scriptविधायक बनने की लालसा लेकर मैदान में उतरे उम्मीदवारों की जब्त हो गई जमानत, जानिए कौन थे प्रत्याशी | 47 candidates got confiscated bai | Patrika News

विधायक बनने की लालसा लेकर मैदान में उतरे उम्मीदवारों की जब्त हो गई जमानत, जानिए कौन थे प्रत्याशी

locationकटनीPublished: Dec 17, 2018 11:51:32 am

Submitted by:

dharmendra pandey

भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा सभी उम्मींदवारों को जमानत बचाने के पड़े लाले

mp vidhan sabha election 1985 Interesting Tales in sirmour assembly

mp vidhan sabha election 1985 Interesting Tales in sirmour assembly

कटनी. जिले की चार विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 47 प्रत्याशियों की जमानत ही जब्त हो गई। भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर, बसपा, आप, गोंगपा, शिवसेना, जय प्रकाश जनता दल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड व निर्दलीय के रूप में उतरे उम्मीदवारों को जमानत बचाने के ही लाले पड़ गए। जिले की कटनी-मुड़वारा सीट से 15 प्रत्याशी मैदान में थे। 13 की जमानत ही जब्त हो गई। विजयराघवगढ़ से 14 उम्मीदवारों ने भाग्य अजमाया था। इसमें 12 प्रत्याशी जमानत ही नहीं बचा पाए। बहोरीबंद से भी 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। यहां भी 13 की जमानत जब्त हो गई। सबसे कम उम्मीदवार बड़वारा विधानसभा से थे। इस सीट पर 11 उम्मीदवार उतरे थे। इनमें से 9 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए।
24 प्रत्याशी नहीं पार कर सके तीन अंक का आंकड़ा
जिले में सबसे अधिक वोट बहोरीबंद विधानसभा से विजयी रहे भाजपा प्रत्याशी प्रणय पांडे को मिले। उन्हेें 89041 मत मिले। जबकि सबसे कम वोट विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट ने निर्दलीय मैदान में उतरे नरेंद्र को मिले। उन्हें 170 वोट हासिल हुए। जिले की चार विधानसभा सीटों पर 56 उम्मीदवारों ने भाग्य अजमाया था। इसमें 24 प्रत्याशी ऐसे थे जो चार अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इसके साथ ही तीन अंकों में वोट पाने के मामले में सबसे कम एक प्रत्याशी बड़वारा विधानसभा में रहे।

विधानसभा मुड़वारा
13 जब्त हो गई जमानत
रोहित विश्वकर्मा-274, अमित कुमार गौतम-319, गुंजन गोयनका-528, ज्ञानी राय-650, विनोद कुमार बडग़ैंया-656, अमरेश सिंह को 746, प्रमोद गुप्ता-4252, सुनील मिश्रा 2895, शशिकांत शेखर भारद्वाज-1797, संदीप जायसवाल 1704, संदीप नायक 1568, ओमप्रकाश आहूजा 1419 व अजय कुमार शर्मा को 1244 वोट मिले थे।

इन 2 की बची जमानत:
विजयी प्रत्याशी को मिले मत
-79533 भाजपा संदीप जायसवाल।
प्रतिद्वंदी को मिले वोट
-63473-कांग्रेस मिथिलेश जैन

विजयराघवगढ़ विधानसभा:
12 की जब्त हो गई जमानत
-अमित-170, नरेंद्र-215, शिव नारायण सोनी-225, गुल मोहम्मद-244, पद्मा दीदी-264, दीदी पद्मा-436, राजकुमार-903, रमाकांत पटेल-926,रामसरोवर कुशवाहा-7482, राजेंद्र-3376, पंडित रामगोपाल दुबे-1623 व योगेंद्र पटेल-1152।

इन 2 की बची जमानत
विजयी को मिले मत:
79939-संजय पाठक, भाजपा।
्रप्रतिद्वंदी को मिले मत:
66201-कांग्रेस पद्मा शुक्ला।
………………………

विधानसभा बहोरीबंद:
13 की जब्त हो गई जमानत
-राजकुमार बख्शी-225, रामटहल-254, अशोक कुमार रैकवार-232, नारायण उर्फ संजय पटेल-235, राधाचरण-358, उदयभान सिंह-365, वीरेंद्र उर्फ गुड्डन ताम्रकार-447, हंसराम यादव-771, सतेंद्र सिंह-864, चौधरी गोविंद पटेल-5143, सत्येंद्र ङ्क्षसह डब्बू राजपूत-2727, अनिल सिंह सेंगर-1662 व एके खान को 1220 वोट मिले।

इन 2की बची जमानत
विजयी को वोट मिले:
-89041- प्रणय पांडे, बीजेपी।
प्रतिद्वंदी को मिले मत:
-72606-सौरभ सिंह, कांग्रेस।

विधानसभा बड़वारा:
9 की जब्त हो गई जमानत
-लाल सिंह बरकड़े-766, अजय गौटिया-5942, अरविंद सिंह तेकाम-4938, रतन लाल भट्टार-2024, बनिया प्रसाद-1877, अंजान कोल-1745, प्रेमचंद मांझी 1276 व अलका गोड़-1081 वोट मिले।

ये 2 जमानत बचाने में रहे सफल
विजयी प्रत्याशी को मिले मत:
-84236-विजयराघवेंद्र सिंह, कांग्रेस।
-प्रतिद्वंदी को मिले वोट:
-62876 मोती कश्यप, बीजेपी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो