
Pig killing bomb : मध्य प्रदेश के कटनी से मवेशियों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास सिविल लाइन क्षेत्र में पिछले दो दिनों में हुए 4 शूकर मार बम के धमाकों में चार से पांच मवेशियों के जबड़े उड़ गए है जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी सूचना जब वार्ड पार्षद के पास पहुंची तो उन्होंने घटनास्थल पर नगर निगम की टीम को भेजा। नगर निगम की टीम ने घायल मवेशियों को झिंझरी पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया है।
वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल ने पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है। वहीँ, स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर डर और नाराजगी है। उनका मानना है कि ये बम असामाजिक तत्वों द्वारा मवेशियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रखे जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पार्षद ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के हमलों को रोकना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए निगरानी और गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
10 Nov 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
