scriptएमपी में जानवरों के साथ क्रूरता, बम लगाकर उड़ाए जा रहे मवेशियों के जबड़े, मचा हड़कंप | 5 cattles injured by pig killing bomb in katni | Patrika News
कटनी

एमपी में जानवरों के साथ क्रूरता, बम लगाकर उड़ाए जा रहे मवेशियों के जबड़े, मचा हड़कंप

Pig killing bomb : कटनी के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास शूकर मार बम धमाकों से मवेशी घायल हो रहे है। अब 2 दिन में हुए चार धमाकों में मवेशियों के जबड़े उड़ गए है।

कटनीNov 10, 2024 / 02:21 pm

Akash Dewani

Pig killing bomb
Pig killing bomb : मध्य प्रदेश के कटनी से मवेशियों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास सिविल लाइन क्षेत्र में पिछले दो दिनों में हुए 4 शूकर मार बम के धमाकों में चार से पांच मवेशियों के जबड़े उड़ गए है जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी सूचना जब वार्ड पार्षद के पास पहुंची तो उन्होंने घटनास्थल पर नगर निगम की टीम को भेजा। नगर निगम की टीम ने घायल मवेशियों को झिंझरी पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों में उमड़ा गुस्सा

वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल ने पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है। वहीँ, स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर डर और नाराजगी है। उनका मानना है कि ये बम असामाजिक तत्वों द्वारा मवेशियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रखे जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े – सपना आने के बाद पुजारी ने कराई खुदाई, जमीन से निकला कुछ ऐसा की उड़ गए सबके होश

पुलिस ने शुरू की जांच

पार्षद ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के हमलों को रोकना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए निगरानी और गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Katni / एमपी में जानवरों के साथ क्रूरता, बम लगाकर उड़ाए जा रहे मवेशियों के जबड़े, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो