scriptजानिए क्यो मुर्गा-मुर्गी बेचकर लौट रहे व्यापारी के रुपये हो गए जब्त | 53 thousand rupees seized from pickup vehicle, no papers found | Patrika News

जानिए क्यो मुर्गा-मुर्गी बेचकर लौट रहे व्यापारी के रुपये हो गए जब्त

locationकटनीPublished: Apr 14, 2019 01:41:29 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

एफएसटी और एसएसटी दल ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
 

53 thousand rupees seized from pickup vehicle, no papers found

53 thousand rupees seized from pickup vehicle, no papers found

कटनी. उमरियापान. मुर्गा-मुर्गी बेचकर लौट रहे एक व्यापारी को रुपये रखना उस समय मुसीबत बन गया जब एफएसटी व एसएसटी दल ने जांच के दौरान रसीद मांग ली। दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर दल ने रुपये को जब्त कर लिए। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच की जा रही है। शनिवार को एफएसटी और एसएसटी दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एक पिकअप वाहन से 53 हजार रुपये जब्त कर कोषालय में जमा कराए। एफएसटी दल प्रभारी ओमप्रकाश दाहिया ने बताया कि ढीमरखेड़ा थाना के सामने एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 0672 को रोककर जांच की गई। वाहन में सवार उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी निवासी भजन लाल यादव के बैग में 53120 रुपये मिले। जांच दल द्वारा पूछताछ करने पर भजन यादव ने बताया कि वह चंदिया उमारिया की तरफ से मुर्गा-मुर्गी बेचकर वापस घर लौट रहा था। रुपये संबंधी कागजात नहीं होने पर एफएसटी दल ने रुपयों को जब्त किया और पंचनामा कार्रवाई कर जब्त रुपये को जिला कोषालय में जमा कराया। कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी ओमप्रकाश दाहिया, एसआइ मान सिंह मार्को, संतोष बडग़ैया, रामकुमार मिश्रा, आरक्षक अजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो