कटनी

742 ने लगवाया कोरोना टीका, बोले अच्छा लगा

जिलेभर में 10 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में हुआ वैक्सीनेशन.

कटनीJan 29, 2021 / 10:28 am

raghavendra chaturvedi

10 वैक्सीनेशन सेंटर में 742 लोगों ने टीका लगवाया।

कटनी. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। गुरूवार को जिलेभर में 10 वैक्सीनेशन सेंटर में 742 लोगों ने टीका लगवाया। बोले विश्वव्यापी चुनौती का सामना करने का शक्ति पाकर अच्छा लगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कटनी जिले में गुरूवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 742 फ्रंटलाईन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गई।

इसमें जिला चिकित्सालय कटनी में 90, जिला वैक्सीन स्टोर में 79, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 90, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में 42, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में 41, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में 89, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में 57, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 94, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा में 84, श्री हॉस्पिटल में 76 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।

टीकाकरण के बाद किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं हुई है। टीकाकरण के बाद लोगोंं ने कहा उनके मन में जो भी संशय था वह दूर हो गया। कोरोना वायरस से जिस तरह से बीते पूरे साल में दुनियाभर में लाखों लोगों ने अपनों को खोया, ऐसे में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद अब जीवन की नई उम्मींद जागी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.