scriptरेत ठेकेदार कर्मचारी की कार ने उगले साढ़े आठ लाख, एफएसटी टीम ने की कार्रवाई | 8 lakh seized from car in barhi | Patrika News

रेत ठेकेदार कर्मचारी की कार ने उगले साढ़े आठ लाख, एफएसटी टीम ने की कार्रवाई

locationकटनीPublished: Apr 05, 2019 12:17:02 pm

Submitted by:

balmeek pandey

रुपये व कार जब्त कर शुरू की मामले की जांच, बरही थाना क्षेत्र का मामला

8 lakh seized from car in barhi

8 lakh seized from car in barhi

कटनी/बरही. लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे एफएसटी और एसएसटी टीम सक्रिय होती जा रही हैं। एफएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कार से जांच के दौरान साढ़े आठ लाख रुपये जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार बरही तहसील क्षेत्र में चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं खुफिया टीम नाके पर लगी है। बरही मैहर मार्ग पर उबरा टोल नाके मे लगी एफएसटी टीम ने एक कार को रोककर पूछताछ की। इस दौरान भूपेंद्र सिंह निवासी बरही के पास से बिना नंबर की कार से आठ लाख 50 हजार रुपए जब्त किए। उक्त कार्रवाई टीम प्रभारी एसएन त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा, शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी में की गई। वहीं चर्चा रही कि यह कार्रवाई रेत ठेकेदार कर्मचारी के साथ हुई।

उमरियापान में भी कार्रवाई
थाना उमरियापान में भी एसएसटी टीम द्वारा कार्रवाई की गई। टीम प्रभारी एवं पुलिस स्टॉफ ने धनवाही नाका में चेकिंग दौरान कार क्रमांक एमपी 21 एमबी 7979 को रोककर जंाच की। वाहन में सवार हीरानंद टकरानी निवासी कटनी के पास बैग से 97000 रुपये नगदी मिले। रकम के संबंध में कोई रसीद न मिलने पर रुपये जब्त किए गए।

5 साल से फरार चल रहे वारंटी गिरफ्तार
स्लीमनाबाद. 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को गुरुवार स्लीमनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि इंद्रानगर थाना कुठला निवासी राजेश दुबे पर स्लीमनाबाद थाना में 294, 323, 325 व 506 के तहत साल 2010 मेंं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। तब से आरोपी फरार चल रहा था। साल 2015 में अदालत से स्थाई वारंट जारी हुआ। इस दौरान एसआई राजेन्द्र उपाध्याय, बीएस आर्मो, शैलेंद्र दमोहिया, अरविंद कुशवाहा, अमित गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो