scriptइस सरकारी स्कूल का एक भी विद्यार्थी नहीं हुआ फेल, परिणाम भी 94.11 प्रतिशत, गजब की हो रही पढ़ाई | 94 percent class 10th board result of gulwara high school | Patrika News
कटनी

इस सरकारी स्कूल का एक भी विद्यार्थी नहीं हुआ फेल, परिणाम भी 94.11 प्रतिशत, गजब की हो रही पढ़ाई

शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित हाइस्कूल गुलावारा के बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल कक्षा 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। स्कूल में दो बच्चों की मात्र सप्लीमेंट्री आई है, शेष सभी बच्चे प्रथम और द्वितीय श्रेणी में सफलता अर्जित की है। बेहतर परिणाम के पीछे की मुख्य वजह स्कूल के शिक्षकों द्वारा इमानदारी से बच्चों को अध्ययन कराना व बच्चों द्वारा भी रुचि लेकर पढ़ाई करना।

कटनीJul 08, 2020 / 09:04 am

balmeek pandey

94 percent class 10th board result of gulwara high school

94 percent class 10th board result of gulwara high school

कटनी. शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित हाइस्कूल गुलावारा के बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल कक्षा 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। स्कूल में दो बच्चों की मात्र सप्लीमेंट्री आई है, शेष सभी बच्चे प्रथम और द्वितीय श्रेणी में सफलता अर्जित की है। बेहतर परिणाम के पीछे की मुख्य वजह स्कूल के शिक्षकों द्वारा इमानदारी से बच्चों को अध्ययन कराना व बच्चों द्वारा भी रुचि लेकर पढ़ाई करना। हाइस्कूल गुलवारा के बच्चों ने बेहतर परिणाम लाकर जिले में नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार हाइस्कूल गुलवारा में 34 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसमें 32 बच्चों ने सफलता अर्जित की है। 22 बच्चे प्रथम श्रेणी, 10 बच्चे द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। मात्र दो विद्यार्थियों की एटीकेटी आई है। स्कूल का एक भी विद्यार्थी असफल नहीं हुआ। खास बात यह है कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 94.11 प्रतिशत रहा। बता दें कि कक्षा 10वीं में संस्कृत और सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी का शत-प्रतिशत परिणाम है। संस्कृत अतिथि शिक्षिका बालकुमारी साहू, अंग्रेजी मंजुलता मिश्रा, सामाजिक विज्ञान अजय सिंह पढ़ा रहे थे, जिनमें बच्चों ने बाजी मारी है। गणित शशि कुंजूर पढ़ा रहीं थीं, जिनमें से मात्र एक बच्चे की एटीकेटी, विज्ञान मंजुलता मिश्रा पढ़ा रहीं थीं, इसमें भी मात्र एक विषय में एटीकेटी आई है। हिंदी मंजुला जैन पढ़ा रहीं थीं, जिसका एग्जाम नहीं हुआ।

कमजोरी पर दिया ध्यान
खास बात यह रही कि गुलवारा हाइस्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई हो रही थी। सभी बच्चे भी नियमित रहे। यहां पर रेमेडियल क्लास भी लगाई गईं। मॉड्यूल भी पूरे कराए गए। 34 बच्चे रेग्युलर आते थे। एक या दो दिन यदि कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं आता था तो शिक्षक पालकों से संपर्क कर मोटिवेट करते थे। शिक्षक बच्चों की कमजोरी पर ध्यान देकर उनकी समस्या को दूर करते रहे। उनको मोटिवेट किया, पढऩे का तरीका बेहतर बताया जिससे स्कूल का बेहतर रिजल्ट आया। एडी आरएस पटेल ने लगातार स्कूल की मॉनीटरिंग की। बता दें कि विनय हल्दकार 87.5 अंक के साथ प्रथम, संजना यादव 84.25 अंक साथ द्वितीय व रोहित बर्मन 79.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

इनका कहना है
सिर्फ बच्चों को नियमित रूप से शिक्षकों ने पढ़ाया। उनकी कमजोरी को भांपा और उस क्षेत्र में थोड़ा अधिक मेहनत की। बच्चों को भी पढ़ाई के प्रति सकारात्मक ढंग से प्रेरित किया, जिसका परिणाम सबके सामने है। बच्चों को कुशलमार्गदर्शन मिल जाए तो रिजल्ट बेहतर होता है।
राजेंद्र द्विवेदी, प्रभारी प्राचार्य गुलवारा हाइस्कूल।

Home / Katni / इस सरकारी स्कूल का एक भी विद्यार्थी नहीं हुआ फेल, परिणाम भी 94.11 प्रतिशत, गजब की हो रही पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो