scriptआसमान से उड़ते एक गुब्बारा व उसमें बंधा बॉक्स पेड़ में फंसकर गिरा जमीन पर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप | A balloon flying from the sky and the box tied in it fell on the groun | Patrika News

आसमान से उड़ते एक गुब्बारा व उसमें बंधा बॉक्स पेड़ में फंसकर गिरा जमीन पर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

locationकटनीPublished: May 22, 2020 10:20:40 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला पहुंचा गांव, गुब्बारे व बॉक्स को किया जब्त, ढीमरखेड़ा के ग्राम खंदवारा का मामला

balloon

गांव में गिरा गुब्बारा व उसमें लगा बॉक्स।

कटनी. ढीमरखेड़ा. जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम खंदवारा में उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान से उड़ता हुआ एक गुब्बारा व उसमें लगा बॉक्स पेड़ में फंसकर जमीन पर गिर गया। उसे देखते ही ग्रामीणों में हलचल मच गई। पुलिस और वन अमले को सूचना दी। मौके पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर दिनेश पटेल, काली चरण गड़ारी, पवन शर्मा, प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। क्षतिग्रस्त गुब्बारे और बॉक्स को उमरियापान वन विभाग कार्यालय में जब्त कर रखा। डिप्टी रेंजर दिनेश पटेल ने बताया की ग्राम खंदवारा के कक्ष क्रमांक 302 में 16 मई को तेंदू पत्ता तोडऩे जंगल गए ग्रामीणों ने गुब्बारे और बॉक्स को पेड़ में लटकता देखा। बॉक्स का वजन तकरीबन तीन किलो का रहा होगा। जिसमें 40 से 50 फिट का सफेद धागा लगा हुआ था। बॉक्स में अंकित जानकारी को यूट्यूब में सर्च करने पर मौसम विभाग के द्वारा उक्त सम्बन्ध में गुब्बारे को छोड़ा गया। गुब्बारा और बॉक्स को कहां से छोड़ा गया है यह अभी पता नहीं चल पाया।

ट्रेंडिंग वीडियो