कटनी

इंदौर से आ रही कार में रखे थे रुपये, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

माधवनगर पुलिस ने झिंझरी चौकी के पास देररात की वाहनों की जांच

कटनीMar 14, 2019 / 11:04 am

dharmendra pandey

A car full of rupees was seized by the police

कटनी. बुधवार देरशाम इंदौर से आ रहीं एक कार से माधवनगर पुलिस ने 52 हजार रुपये जब्त किए है। साथ ही बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की है। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के लागू होने के बाद से आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए सड़क पर निकलने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। बुधवार को झिंझरी पुलिस चौकी के सामने शिविर लगाकर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान इंदौर से आ रही कार क्रमांक एपमी 09 डब्ल्यूबी 4655 को रोककर तलाशी ली गई। कार में 52 हजार रुपये मिले। कार में सवार अविनाश पिता देवाचंद अग्रवाल (34) से रुपये के बारे में दस्तावेज मांगें गए, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद रुपये को जब्त किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जो वाहन चालक गलत नंबर प्लेट, तीन सवारी व बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहन चालकों को रोककर दस्तावेज देखे गए। कागजात नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी प्रीति पांडे सहित बड़ी संख्या में अमला मौजूद रहा।

Home / Katni / इंदौर से आ रही कार में रखे थे रुपये, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.