scriptएक दर्जन ट्रेनों का होगा कटनी-मुड़वारा स्टेशन में ठहराव | A dozen trains will halt at Katni-Mudwara station | Patrika News

एक दर्जन ट्रेनों का होगा कटनी-मुड़वारा स्टेशन में ठहराव

locationकटनीPublished: May 31, 2020 10:40:58 pm

1 जून से यात्रा कर सकेंगे लोग, जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश.

Coaching complex for Madan Mahal terminus to be built with 15 crores

Coaching complex for Madan Mahal terminus to be built with 15 crores

कटनी. रेल्वे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। एक दर्जन ट्रेने कटनी स्टेशन व मुड़वारा स्टेशन से गुजरेंगी। इन गाडिय़ों का आरक्षण व सामान्य टिकिट, रेल टिकिट विन्डों से नहीं मिलेगा बल्कि टिकिट की बुकिंग आइआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन बुक हो रही है। यात्री सिर्फ एक माह की अवधि वाली यात्रा के लिए ही टिकिट बुक करा सकेगा।
1 जून से प्रारंभ होने वाली 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में 73 मेल एक्स. तथा 5 दुरंतो एक्स. व 17 जोड़ी जनशताब्दी व 5 जोड़ी संपर्क क्रांति एक्स. तथा जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल हैं। 1 जून से कटनी स्टेशन में जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली गोडवाना एक्सप्रेस, कामयानी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, महानगरी, ताप्ती गंगा, संघमित्रा, तिरूपति दानापुर, जनता, गोहाटी एलटीटी, दानापुर पुणे शामिल हैं। ये सभी ट्रेने अपने पूर्व निर्धारित समय में कटनी स्टेशन आयेगी और निर्धारित समय में रवाना होगी।
रेल जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जबलपुर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 02181 जबलपुर निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 1 जून से 30 जून तक एवं ट्रेन क्रमांक 02182 निजामुद्दीन जबलपुर स्पेशल ट्रेन 2 जून से 1 जुलाई तक 22 कोचों के साथ चलेंगी। दोनों स्पेशल ट्रेने कटनी मुड़वारा स्टेशन में पांच मिनिट हाल्ट भी करेंगी। द्वितीय श्रेणी के सभी डिब्बे आरक्षित होंगे। जांच के बाद यात्रियों को ट्रेनों में प्रवेश मिलेगा।
4 श्रेणी के दिव्यांगों को छूट मिलेगी। सफर के दौरान बीमार पाये जाने पर उसकी यात्रा कैंसिल कर दी जाएगी। 1 जून से रेल विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने की सोशल मीडिया में खबर लगने पर टिकिट आरक्षित करने के लिए कटनी स्टेशन पहुंचे तो वहां ताला लगा होने से लौट आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो