scriptयहां नाले में बना लिया था पक्का स्लैब, हटाने गया अमला तो हुआ ये…पढि़ए खबर | A ruckus on the removal of a drain slab | Patrika News

यहां नाले में बना लिया था पक्का स्लैब, हटाने गया अमला तो हुआ ये…पढि़ए खबर

locationकटनीPublished: Apr 13, 2019 12:40:56 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

नाले में बनाए स्लैब हटाने पहुंचा अमला, विरोध में उतरे लोग, अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, बरगवां मुख्य मार्ग पर की गई थी कार्रवाई

A ruckus on the removal of a drain slab

A ruckus on the removal of a drain slab

कटनी. शहर के मुख्य मार्ग पर नालों के ऊपर डाले गए स्लैब हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी लगने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। बरगवां में कटाएघाट मोड़ के सामने शाम को नगर निगम का अतिक्रमण अमला कार्यपालन यंत्री एसके त्रिपाठी की अगुवाई में नाले में पक्का स्लैब हटाने कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। अमले ने मेगा मार्ट के बगल से बनी चाय दुकान के आगे बने स्लैब को हटाया तो विरोध प्रारंभ हो गया। लोगों का कहना था कि उन्हें पहले से सूचना नहीं दी गई और अचानक अमला पहुंचकर तोडफ़ोड़ करने लगा, जिससे उनका नुकसान हुआ है। हंगामा होने की सूचना पर मौके पर एसडीएम बलवीर रमन, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, सीएसपी एमपी प्रजापति पुलिस के साथ पहुंच गए और लोगों से चर्चा की। चाय दुकान का संचालक का आरोप था कि निगम के अधिकारी से उन्होंने स्लैब व सामग्री हटाने समय मांगा था लेकिन बिना सुने कार्रवाई कर दी गई। जानकारी लगने पर मौके पर महापौर शशांक श्रीवास्तव भी पहुंचे और अधिकारियों व स्थानीय जनों से चर्चा की। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ अमला आगे की कार्रवाई किए बिना वापस लौट आया। बरगवां में नाले के ऊपर बनाए गए स्लैब के कारण नाला ठीक से साफ न हो पाने व बारिश में जलभराव की स्थिति को लेकर पत्रिका ने खबर प्रकाशित की थी।
निरीक्षण में दिए गए थे निर्देश
आयुक्त नगर निगम ने लगभग दो सप्ताह पूर्व बरगवां मुख्य मार्ग के निरीक्षण के दौरान मुख्य नालों की सफाई ठीक से कराने के निर्देश दिए थे। उसी दौरान कटाएघाट मोड़ के सामने नाले पर डाले गए पक्के स्लैब हटाने की कार्रवाई करने को भी कहा था। निगम के अधिकारियों का कहना था कि निर्देशानुसार एक दिन पहले सूचना दी गई थी और उसके बाद कार्रवाई की गई। जिस स्थान पर कार्रवाई की गई है, उसके आगे भी व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने ही नाले पर पक्के स्लैब बना रखे हैं। एसडीएम रमन ने बताया कि विवाद होने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर समझाइश देकर फिलहाल कार्रवाई रोक दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो