गलत तरीके से चलाई गाड़ी, हो गए हादसे का शिकार तो खुद लेने पहुंच गए यमराज
चलित झांकी के इस प्रदर्शन को देखकर लोग भी खुशी से झूम उठे...

कटनी। गणतंत्र दिवस (republic day) पर चलित झांकियों का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस (traffic police) द्वारा शानदार झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस झांकी के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। चलित झांकी के इस प्रदर्शन को देखकर लोग भी खुशी से झूम उठे।
दिखाई गई झांकी
दरअसल इस झांकी के माध्यम से दिखाया गया कि लोग कैसे सड़क पर लापरवाही पूर्वक वाहनों को चलाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। दो लोग एक शराब पीते हुए तो दूसरा मोबाइल पर बात करते हुए मोटरसाइकिल चलाते हैं दोनों हादसे का शिकार हो जाते हैं, गंभीर चोट आती है और यहां तक की उस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो जाती है
खुद चलकर आए यमराज
जिसके बाद यमराज आकर उन्हें ले जाते हैं। यमराज भी मौके पर बताते हैं कि आखिर उन्हें यहां आने की जरूरत क्यों पड़ी है। इस तरह से जागरूक करने वाली जीवंत झांकी को देखकर जीवंत झांकी की सराहना की और इस झांकी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज