ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत, बदहवास हुए परिजन
सड़क दुर्घटना ने आज फिर एक बेकसूर का अपना शिकार बना लिया। तेज रफ्तार ट्रक ने आज सुबह एक युवक के प्राण ले लिया।

कटनी। सड़क दुर्घटना ने आज फिर एक बेकसूर का अपना शिकार बना लिया। तेज रफ्तार ट्रक ने आज सुबह एक युवक के प्राण ले लिए। बेटे की मौत की खबर लगते ही युवक का पिता बदहवास हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद पिता बिंदबासिनी मौर्य उम्र 28 साल निवासी मदनपुर कुठला थानाक्षेत्र सुबह करीब 10 बजे काम पर अपनी साइकिल से निकला था। तभी एक ट्रक ने उसे अपना शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बायपास का बताया जा रहा है।
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोग एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक युवक दुनिया को अलविदा कह चुका था।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज