इधर सीढिय़ों से गिरकर किशोरी हुई अचेत, रुक गई थीं सांसें
बरही मुख्यालय में एक किशोरी सीढिय़ों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 108 कंट्रोल प्रभारी संतोष दुबे ने बताया कि बरही के वार्ड नंबर दो निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी सीढिय़ों से गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में भर्ती कराया। किशोरी की हालत बहुत नाजुक थी, जिसको बरही से जिला अस्पताल कटनी 108 एम्बुलेंस विजयराघवगढ़ ने ईएमटी देव मौर्य और पायलट हरेंद्र रजक ने तत्परता दिखाते हुए समय से जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया। सीएचसी बरही से डॉ. पंकज और 108 के डॉ. देव मौर्य, नर्सिंग स्टॉफ की मेहनत के कारण जो किशोरी की 90 प्रतिशत सांसें रुकी हुई थी और मरीज के बचने के आसार बहुत कम लग रहें थे उसका बेहतर उपचार किया, जिससे अब वह अच्छी स्थिति में अस्पताल में सांसे ले रही है। किशोरी का उपचार जारी है।