तीन घंटे करते रहे पुलिस और एंबुलेंस का इंतजार
छप्पर गिरने की घटना के बाद डॉयल 100 को शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने सूचना दी और एंबुलेंस को भी फोन लगाया, लेकिन घटना के तीन घंटे बीत जाने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद छात्रों का प्राथमिक उपचार करवाकर उन्हें प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद पहुंचाया गया।
नया भवन तैयार फिर भी पुराने में लग रही थी कक्षाएं
जानकारी के अनुसार स्कूल के नए भवन का निर्माण हो चुका है, इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल नए भवन में शिफ्ट कराने की सुध नहीं ली। घटना के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया ने बताया कि मैंने प्रभारी प्राचार्य सनद पटेल को नए भवन में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि ये निर्देश बीइओ ने मौखिक रूप से दिए थे। घटना के बाद अब लिखित निर्देश भी जारी किए जाने की जानकारी मिली है। अब नए भवन में गुरुवार से कक्षाएं संचालित होंगी।
नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर हादसे की जांच कराई गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई करेंगे।
संघमित्रा गौतम, एसडीएम बहोरीबंद