उमरियापान थाना क्षेत्र के पोंडीखुर्द के अंधे मोड़ की घटना, टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने किया जब्त
कटनी
Published: July 28, 2022 05:43:30 pm
उमरियापान। थाना क्षेत्र के पोंडीखुर्द के अंधे मोड़ पर बुधवार को बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्राला के चालक ने टक्कर मार दी है। घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल है। टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। एएसआई रामेश्वर तिवारी ने बताया कि उमरियापान निवासी विक्रम पिता राजाराम चक्रवर्ती (26) बाइक क्रमांक एमपी 21 एमएच 0573 में बनेहरी निवासी प्रीतम चौधरी (59) व नरोत्तम चौधरी (54) को लेकर ढीमरखेड़ा पेशी में जा रहा था। इसी दौरान ढीमरखेड़ा की तरफ से आ रहा ट्रॉला क्रमांक एमएच 40 बीजी 1757 के चालक ने पोंडीखुर्द और पोंडी कला बी के बीच अंधे मोड़ पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे कि तीनों सड़क पर गिर गए। तीनों को गंभीर चोटें आई। घटना में विक्रम चक्रवर्ती की मौके पर मौत हो गई। जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उमरियापान अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्रीतम और नरोत्तम को जबलपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में प्रीतम चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। जबकि नरोत्तम चौधरी का उपचार जबलपुर अस्पताल में जारी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया है। जबकि वृद्ध प्रीतम चौधरी का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें