scriptAccused of murder of young man bahoriband katni | युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, गुस्साई भीड़ व महिलाओं ने किया तीन घंटे प्रदर्शन | Patrika News

युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, गुस्साई भीड़ व महिलाओं ने किया तीन घंटे प्रदर्शन

locationकटनीPublished: Oct 15, 2023 09:29:19 pm

Submitted by:

balmeek pandey

ट्रैक्टर में शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने रखी मांग, बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम मरवारी के मरघटी नाले में मिले शव का मामला

युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, गुस्साई भीड़ व महिलाओं ने किया तीन घंटे प्रदर्शन
युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, गुस्साई भीड़ व महिलाओं ने किया तीन घंटे प्रदर्शन

कटनी. थाना बहोरीबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरवानी निवासी बेड़ी लाल कोल पिता शिवप्रसाद कोल (40) की लाश आसमानी तालाब में शुक्रवार को उतराती मिली थी। शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था। शनिवार को परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ट्रेक्टर-ट्राली में युवक का शव रखकर थाना बहोरीबंद पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। गंभीरता से जांच का भरोसा दिया। शव को लेकर गांव जाने और मृतक का अंतिम संस्कार करने को कहा, लेकिन ग्रामीण व महिलाएं नहीं मानी, बड़ी संख्या में मेन बाजार पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया। महिलाएं बीच सडक़ पर ट्रेक्टर-ट्राली खड़ी करवाकर वहीं धरने पर बैठ गईं और मामले में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने अड़ गईं। सूचना पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन बढ़ता देख तीन थानों का पुलिस बल बुलवाया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.