आबकारी विभाग के द्वारा शराब बिक्री को प्रतिबंधित करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है, लेकिन बाजू का गेट खुला हुआ है, जहां से लड़के लगाकर के थैलों में भरकर शराब की सप्लाई करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PSC के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, रात 3 बजे युवती से बोला था 'सुसाइड कर रहा हूं'
इसलिए बेची जा रही अवैध रूप से शराब
पत्रिका स्टिंग में इस मामले का खुलासा हुआ है। शराब की तस्करी कर रहे युवक ने कहा कि, खर्चा चलाने के लिए वो मजबूरन वो शराब बेच रहा है। शराब इसी दुकान के काउंटर की है, जो पहले खरीद कर रख ली गई है। अधिक दाम के लालच में शराब बेची जा रही है।