VIDEO: त्योहारों को लेकर जारी हुआ अलर्ट, इन जगहों पर पहुंचा बम स्क्वायड
- त्योहारों को लेकर जारी हुआ अलर्ट
- जबलपुर से पहुंचा बम स्क्वायड
जबलपुर/कटनी। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था (Security system) को चौकन्ना रखने के लिए आज शहर के प्रमुख स्थानों पर बम स्क्वायड (Bomb squad) द्वारा जांच की जा रही है। बम स्क्वायड द्वारा मुड़वारा रेलवे स्टेशन, कटनी जंक्शन, सिटी मॉल सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर जांच की गई।
त्यौहारों के चलते जारी किए गए अलर्ट में इस मामले को लेकर कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा का कहना है कि मुख्यालय से अलर्ट जारी हुआ था। जिसको लेकर यह जांच की जा रही है। त्यौहारों के दिनों में पूरी तरह से शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा बनी रहे, इसीलिए ये कदम उठाया गया है। जगहों-जगहों पर जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ भी मौजूद है।
अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में कई त्यौहार है। जिसके चलते ये व्यवस्था की गई है। जिससे कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इसके लिए शहर की अलग-अलग जगहों पर जांच की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज