scriptशहर में दबिश देने पहुंची अमानगंज पुलिस तो सामने आया ये सच…. | Amanganj police raid NKJ liquor shop | Patrika News

शहर में दबिश देने पहुंची अमानगंज पुलिस तो सामने आया ये सच….

locationकटनीPublished: Oct 14, 2019 12:47:44 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

पड़ोसी जिले में हो रही शराब की अवैध सप्लाई, कर्मचारी को पकडऩे दबिश देने पहुंची अमानगंज पुलिस

Amanganj police raid NKJ liquor shop

मौके पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस।

कटनी. शहर से पड़ोसी जिलों में अवैध रूप से शराब की सप्लाई ठेकेदारों द्वारा की जा रही है। यह बात शनिवार को उस समय सामने आई, जब पन्ना जिले के अमानगंज थाना पुलिस एनकेजे शराब दुकान में अवैध रूप से पकड़ी गई शराब के मामले में कर्मचारी को पकडऩे दबिश देने पहुंची। अमानगंज थाना प्रभारी सुनीता जाटव ने बल के साथ एनकेजे शराब दुकान में दबिश दी लेकिन दुकान का कर्मचारी धर्मेन्द्र पटेल फरार हो गया। लगभग तीन घंटे शहर में रहने के बाद पुलिस वापस लौट गई। अमानगंज थाना प्रभारी जाटव ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात को मुखबिर की सूचना पर देवीपुरा के पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी को पकड़ा था। जिसमें 37 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 80 हजार रुपये थी। अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी का चालक देवीपुरा निवासी भूपेन्द्र सिंह भाग गया था और पुलिस ने गड़ोखर निवासी शिवाजी उर्फ छोटे परमार को पकड़ लिया था। युवक के पास से शराब के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले थे और उसके चलते पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि शराब कटनी के एनकेजे शराब दुकान से कर्मचारी धर्मेन्द्र पटेल ने बेची थी। पुलिस ने धर्मेन्द्र पटेल की धरपकड़ को लेकर शराब दुकान में दबिश दी लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। जिसको लेकर अन्य कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई।

VIDEO-यहां रेलवे स्टेशन के बाहर दूध के डिब्बे छोड़कर भाग गए विक्रेता…
इनका कहना है…
अवैध रूप से पकड़ी गई शराब के मामले में आरोपी ने एनकेजे शराब दुकान के कर्मचारी धर्मेन्द्र पटेल से शराब खरीदना बताया है। जिसकी जांच को लेकर एनकेजे दुकान में कर्मचारी को पकडऩे दबिश दी थी लेकिन वह नहीं मिला। कर्मचारी के मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
सुनीता जाटव, थाना प्रभारी अमानगंज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो