scriptजानिए 7 घंटे तक 1750 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने क्यों किया प्रदर्शन, देखें वीडियो | Anganwadi workers and assistants give dacoity | Patrika News

जानिए 7 घंटे तक 1750 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने क्यों किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Jan 10, 2019 04:24:40 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चौकी प्रभारी ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा
 

Anganwadi workers and assistants give dacoity

Anganwadi workers and assistants give dacoity

कटनी. हक के लिए जिलेभर की 1700 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ता व सहायिका सड़क पर उतरी। कलक्टर कार्यालय के सामने बैठकर सात घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद रैली निकालकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इधर, दो दिन से लगातार हड़ताल पर होने के कारण बुधवार को भी आंगनबाड़ी केंद्रों के ताले नहीं खुले। जिसके चलते केंद्र में दर्ज बच्चों को पोषण आहार का वितरण नहीं हो पाया।

उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एकता यूनियन मप्र द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिन से चल रही हड़ताल दूसरे दिन यानि बुधवार को समाप्त हो गई। जिलास्तरीय हड़ताल में जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रहीं। यूनियन की महासचिव ममता रजक ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नियमिति कर शासकीय कर्मचारी बनाया जाए। 18 हजार रुपये न्यूनतम वेतन, भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेज्युटी सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ के लिए संगठन द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने कहा कि सरकार यदि हमें नियमिति नहीं करती है तो अब प्रदेशस्तर पर आंदोलन किया जाएगा। हड़ताल के दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रहीं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झिंझरी चौकी प्रभारी प्रीति पांडे सहित बड़ी संख्या में माधवनगर थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
……………………………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो