scriptकॉलेज के मंच पर दिखीं भारत की विभिन्न लोक संस्कृति की झलक, तालियों से गूंजा परिसर… | Annual Sneha Sammelan organized in Kanya College | Patrika News

कॉलेज के मंच पर दिखीं भारत की विभिन्न लोक संस्कृति की झलक, तालियों से गूंजा परिसर…

locationकटनीPublished: Feb 15, 2020 09:33:28 am

Submitted by:

mukesh tiwari

शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का हुआ आयोजन

Annual Sneha Sammelan organized in Kanya College

मंच से प्रस्तुति देतीं छात्राएं।

कटनी. शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का रंगारंग आयोजन गुरुवार को परिसर में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेस्ट परफार्मेंस देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तो लोक संस्कृति पर आधारित गु्रप डांस व अन्य कार्यक्रम हुए। वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने दीप जलाकर किया। जिसके बाद खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रभारी मंत्री ने मंच से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने और कॉलेज में सुविधाओं के विस्तार को लेकर काम कराने का आश्वासन दिया।

एनएच ने अपनी सूची से हटाए ब्लैक स्पॉट, यातायात विभाग को नहीं पता…
ग्रुप डांस व सांग्स की प्रस्तुति
वार्षिक स्नेह सम्मेलन से पूर्व कॉलेज परिसर मेंं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को चुना गया था। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को पुरस्कृत किया और उन्होंने ंमंच से लोक संस्कृति आधारित रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति दी। एकल नृत्य से भी छात्राओं ने तालियां बटोरीं तो गीतोंं की भी प्रस्तुति दी। इसके अलावा मेंहदी, केरम, स्लो साइकिल रेस, 100मीटर, 200 मीटर दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
सालभर की गतिविधियों को रखा सामने
स्नेह सम्मेलन के दौरान प्राचार्य डॉ. सुनीता मसराम ने कॉलेज में साल भर आयोजित हुई गतिविधियों को मंच से रखा। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन, ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, मनु दीक्षित, अंशु मिश्रा, पूर्व विधायक निशिथ पटेल, फिरोज अहमद, रजनी सोनी, कमलेश यादव, कलेक्टर एसबी सिंह, एसपी ललित शाक्यवार सहित कॉलेज का स्टॉफ मौजूद था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो