scriptतस्वीरें बता रही हैं रेत खनन और परिवहन में मनमानी की कहानी | arbitrariness in sand mining and transportation | Patrika News

तस्वीरें बता रही हैं रेत खनन और परिवहन में मनमानी की कहानी

locationकटनीPublished: Jul 26, 2021 08:03:29 pm

Submitted by:

Faiz

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बफर सीमा से लगे जाजागढ़ में मनमाना खनन चल रहा हैं। यहां रेत का अवैध परहिवहन करने वाले ट्रकों में पटरा लगाकर रेत की ओवरलोडिंग की जा रही हैं।

News

तस्वीरें बता रही हैं रेत खनन और परिवहन में मनमानी की कहानी

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बफर सीमा से लगे जाजागढ़ में मनमाना खनन चल रहा हैं। यहां रेत का अवैध परहिवहन करने वाले ट्रकों में पटरा लगाकर रेत की ओवरलोडिंग की जा रही हैं।

दूसरी और इलाके के ग्रामीणों की मानें तो, खनन माफिया खुलेआम वन सीमा जाजागढ़ में रेत खनन कर रहा है। इतना ही परिवहन के दौरान पटरा लगाकर खुलेआम रेत का ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है। एक ओर बरही पुलिस ट्रैक्टर व दूसरे छोटे वाहनों पर रेत के अवैध परिवहन की लगातार कार्रवाई की जाती है, तो दूसरी ओर ट्रक व हाइवा में खुलेआम रेत की ओवरलोडिंग जारी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82y55v
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो