scriptमनचलों से बच्चियों को छुड़ाने वाली ‘अर्चना’ को किया गया सम्मानित | 'Archana', who rescues girls, was honored | Patrika News

मनचलों से बच्चियों को छुड़ाने वाली ‘अर्चना’ को किया गया सम्मानित

locationकटनीPublished: Jan 15, 2021 05:39:32 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

महिला के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़खानी की घटना पर लगे रोक…

01_archana.png

honored

कटनी। मनचलों से लोहा लेने वाली बालिका को विधायक संजय पाठक ने सम्मानित किया। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा कार्यक्रम में हाल ही में दो नाबालिग बच्चियों के साथ मोटरसाइकिल सवार लड़कों द्वारा पीछा कर छेड़खानी करने की घटना में नाबालिग बच्चों की मदद करने और मोटरसाइकिल सवार लोगों को पकड़वाने के साहसिक कार्य को करने वाली ग्राम मेहगांव निवासी नवयुवती अर्चना केवट को सम्मानित किया।

गत दिवस विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक , जिला पंचायत अध्यक्ष कटनी ममता पटेल , जनपद अध्यक्ष गंगाराम चौधरी, जनपद सदस्य दुर्गा विश्वकर्मा, तहसीलदार महेंद्र पटेल की उपस्थिति में थाना कैमोर अंतर्गत ग्राम गुड गुडौहा में सम्मानित किया गया।

02_archana.png

बता दें कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता लाए जाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम सम्मान का भव्य आयोजन प्रभारी पुलिस अधीक्षक कटनी संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी विजय राघव गढ़ सुश्री शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीआई कैमोर अरविंद जैन द्वारा किया गया ।

क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक द्वारा उपस्थित संपूर्ण विशाल जनसमुदाय को शपथ दिलाई गई कि हम अपने आसपास ऐसा वातावरण बनाएंगे जिसमें नारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें तथा उन्हें समान अवसर प्राप्त हो। साथ ही श्री संजय पाठक ने उपस्थित जन समुदाय को अपने मोहल्ले, वार्ड, गांव में किसी महिला के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़खानी की घटना करने वालों को मौके पर ही रोकने – टोकने, पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही कराने की बात कही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yp3jh
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो