scriptलूट की योजना बना रहे थे दो शातिर बदमाश, पुलिस ने घेराबंद कर दबोचा, कई अपराधों में थे संलिप्त | Arrested accused make planning the robbery | Patrika News

लूट की योजना बना रहे थे दो शातिर बदमाश, पुलिस ने घेराबंद कर दबोचा, कई अपराधों में थे संलिप्त

locationकटनीPublished: May 22, 2019 12:15:40 pm

Submitted by:

balmeek pandey

कैलवारा फाटक में बस स्टैंड चौकी पुलिस ने की कार्रवाई
 

Arrested accused make planning the robbery

Arrested accused make planning the robbery

कटनी. कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना दो शातिर बदमाशों को दबोचा है। दोनों आरोपी लूट की योजना बना रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार 20 मई को रात्रि सवा दस बजे पुलिस चौकी प्रभारी बस स्टैंड उपनिरीक्षक नासिर हुसैन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कैलवारा फाटक सन्यासी बाबा चौतरा के पास झूरही मोड़ पर दीपक कुशवाहा एवं रवि यादव नाम के व्यक्ति बैठकर आपस में बातचीत कर कैलवारा रोड से गुजरने वाले राहगीरों के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी ने थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह को सूचना दी। इस पर तत्काल कार्यवाही के लिए चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। टीम गठित कर उप निरीक्षक नासिर हुसैन, प्रधान आरक्षक सुजावल सिंह, आरक्षक मोहन मंडलोई, आरक्षक दिनेश चंद्र सेन को मौके पर रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना के अनुसार दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी ली जाने पर दोनों के पास से बका जप्त किया गया।

कई थानों में दर्ज हैं मामले
नासि हुसैन ने बताया कि दीपक कुशवाहा (25) व रवि यादव (26) दोनों निवासी कैलवारा फाटक ने पूछताछ में लूट की योजना बनाने की बात स्वीकार की। दोनों ही आरोपियों पर 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अपराध क्रमांकर 334/19 धारा 401 भारतीय दंड विधान में 25 आम्र्स एक्ट का भी अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कई लूट, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शस्त्र रखने के मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं। दोनों ही आरोपी शहर में दहशत का माहौल बनाए हुए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो