कटनीPublished: Oct 10, 2023 09:38:40 pm
balmeek pandey
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रमों की दी जानकारी
कटनी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया गया है, चुनाव की घोषणा होते ही जिले में भी आचार संहिता लागू हो गई है। कटनी जिले की चार विधानसभाओं में चुनाव का बिगुल बजते ही कयासों पर विराम भी लग गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कायक्रमों के अनुसार कटनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन शनिवार 21 अक्टूबर को होगा। निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही चुनाव लडऩे चाले उम्मीदवार से नामांकन प्राप्त करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। घोषणा होते ही पुलिस-प्रशासन एकदम चुनावी मोड में कमर कस तैयार हो गया है। फ्लैगमार्च, औचक जांच व बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में होगी। मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उम्मीदवारों से नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय के अलग-अलग कक्षों में विधानसभावार नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लिए जाएंगे।