कटनीPublished: Jan 17, 2023 05:57:14 pm
balmeek pandey
रुपए मांगने का सरपंचों ने लगाया आरोप, विजयराघवगढ़ विधायक से भी की शिकायत
कटनी. जनपद पंचायत बड़वारा में पदस्थ सहायक यंत्री द्वारा एक सरपंच के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। सरपंच की शिकायत पर बड़वारा पुलिस ने सहायक यंत्री के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को पत्र लिखकर सहायक यंत्री पर बिना रुपए दिए सही मूल्यांकन न करने का आरोप मढ़ा है। जानकारी के अनुसार के ग्राम पंचायत महगवां सरपंच कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने बड़वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जनपद बड़वारा के सहायक यंत्री अजय केशरवानी ने 13 जनवरी को ग्राम पंचायत में गांव में निर्माण कार्यों की बात को लेकर सहायक यंत्री ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर कालर पकड़ते हुए मारपीट की है। इस पर बड़वारा पुलिस ने धारा 294, 323 के तहत सहायक यंत्री के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
सरपंच ने बताया कि 11 जनवरी को गांव में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव लेकर जनपद पंचायत बड़वारा कार्यालय गया था। अजय केशरवानी द्वारा भगा दिया गया था। 13 जनवरी को फिर प्रस्ताव लेकर गया तो सहायक यंत्री ने कहा कि छह प्रस्ताव हैं और उन्हें स्वीकृत करने से मना कर दिया। कारण पूछने पर सहायक यंत्री अजय केशरवानी अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं इस मामले को लेकर सहायक यंत्री अजय केशरवानी ने कहा कि हमारे पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। शासकीय कार्यालय के अंदर घुसकर सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है। हमने इस संबंध में जनपद पंचायत व जिला पंचायत सीइओ को जानकारी दी है। मारपीट में मुझे चोट भी आई है।