scriptमहिला अपराधी थाना से लापता, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज… | Attach four policeman lines | Patrika News

महिला अपराधी थाना से लापता, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…

locationकटनीPublished: Feb 26, 2018 11:51:55 am

Submitted by:

Shiv Singh

नकली नोटों सहित रीठी पुलिस ने किया था गिरफ्तार, चमका देकर अगले दिन हो गई थी फरार

patrika

mandsaur

कटनी. रीठी थाना से १३ फरवरी की अलसुबह अंधेरे का फायदा उठाकर भागी महिला अपराधी के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अतुल सिंह ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। घटना के १२ दिन बाद भी रीठी पुलिस फरार अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एसपी ने थाने में पदस्थ एएसआई कल्याण सिंह बागरी, आरक्षक जगत सिंह, सुरेन्द्र सिंह व महिला आरक्षक गीता मरकाम पर कार्रवाई की है। जांच में यह सामने आया है कि महिला अपराधी के भागने के दौरान ये लोग थाने में मौजूद थे और इनकी मौजदूगी में ही वह भागी थी। उल्लेखनीय है कि १२ फरवरी को पुलिस ने ग्राम हरदुआ आरोपी ईतेन बाई को किराना दुकान से गिरफ्तार किया था। महिला ने किराना दुकान में नकली नोट देकर सामान खरीदी था। इसके बाद महिला के कब्जे से ९ नकली नोट(५००-५०० रुपए के) कुल ४५०० रुपए जब्त किये गए थे। १३ फरवरी की सुबह महिला थाने से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकली थी।


बस में यात्री का बैग काटकर निकाल लिए जेवर सहित रुपए
कटनी. शादियों के सीजन में ट्रेनों में जहां भीड़ बढ़ गई है वहीं बसें भी खचाखच भरी हुई है। बसों में भीड़ का फायदा अब जेबकतरे और चोर भी उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मिशनचौक से सिलौड़ी जा रही बस में सामने आया है। अज्ञात चोर ने बस में सवार दंपत्ति को निशाना बनाया और बैग काटकर सोने-चांदी के जेवर सहित नगद पार कर दिए। उमरियापान पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। उमरियापान थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि दमोह निवासी नीरज चौरसिया परिवार सहित शादी कार्यक्रम में शामिल होने उमरियापान आ रहे थे। मिशनचौक से चौरसिया बस सर्विस की बस में बैठे। स्लीमनाबाद के समीप जब उन्होंने भीड़ अधिक होने के कारण अपने बैग की ओर ध्यान दिया तो वह नीचे से कटा हुआ था। अंदर देखा तो जेवर सहित नकद कुल ८५ हजार रुपए का सामान चोरी हो चुका था। पीडि़त ने शिकायत में मिशनचौक से स्लीमनाबाद के बीच चोरी होने की बात कही है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो