कटनीPublished: Jul 09, 2023 09:39:04 pm
balmeek pandey
एक महिला गंभीर, वीडियो हुआ वायरल, आरोपी के खिलाफ नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई, विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के कारीतलाई की घटना
कटनी. विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कारीतलाई में जमीन के हक को लेकर दो पक्षों में बड़ा विवाद सामने आया है। खेत मालिक के बेटे द्वारा परिवार के ही कुछ लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जिंदा मारने का दुस्साहस किया जा रहा है, जिसमें एक महिला के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई है, हालत गंभीर बनी हुई है। जिस पर पुलिस धक्का लगने की बात कहते हुए सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का 45 खसरा नंबर 1106 रकबा 1.92 हेक्टेयर उक्त जमीन राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा के नाम पर दर्ज है। शुक्रवार की सुबह राजेंद्र का पुत्र हरिओम विश्वकर्मा खेत में टै्रक्टर से जुताई कर रहा था, साथ में अपनी मां को भी बैटाए हुए था। इस दौरान अजय गुप्ता, मथुरा विश्वकर्मा, मगनू विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, मगनू की पत्नी मीरा बाई पहुंची और जुताई करने के लिए मना किया। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ गया।