scriptजिलेभर की 60 फिसड्डी स्कूलों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने बीएसी की होगी जिम्मेदारी | BAC will improve schools quality | Patrika News

जिलेभर की 60 फिसड्डी स्कूलों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने बीएसी की होगी जिम्मेदारी

locationकटनीPublished: Jul 02, 2019 11:02:34 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-परिणाम संतोषजनक नहीं आने पर होगी कार्रवाई -राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर डी व इ ग्रेड की 60 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों को दिया गोद

Career guidance will be given to students in the new teaching session

Career guidance will be given to students in the new teaching session

कटनी. जिले में कक्षा पहली से आठवी तक के 60 स्कूल ऐेसे हैं, जिनके छात्रों के शिक्षा का स्तर संतोषजनक नहीं है। ऐसे स्कूलों को डी व इ ग्रेड में रखा गया है। अब इन स्कूलों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की जिम्मेदारी बीएसी की होगी। माध्यमिक स्कूल पास करने के बाद हाइस्कूल में पहुंचने वाले इन स्कूलों के बच्चों के कारण परीक्षा के परिणाम प्रभावित होते हैं और इसके चलते विभाग ने 60 स्कूलों को बीएसी को गोद दिया है। आशानुरूप परिणाम नहीं आने पर बीएसी पर भी कार्रवाई होगी।

video: पचास सदस्य बनाने वाले ही बनेंगे भाजपा के सक्रिय सदस्यhttps://m.patrika.com/katni-news/prepare-for-bjp-membership-campaign-4781917/

 

 

30 प्राथमिक व 30 माध्यमिक स्कूल शामिल
डी व इ ग्रेड की जिन 60 स्कूलों को बीएसी को गोद दिया गया हैं, उसमें 30 प्राथमिक व 30 माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। हर एक विकासखंड को क्रमश: 10-10 स्कूल दी गई है। इसमें 5 प्राइमरी व 5 मिडिल स्कूलों को शामिल किया गया है। इन 60 स्कूलों में 6028 बच्चे दर्ज हैं।

-डी व इ ग्रेड की 60 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए बीएसी को गोद दिया गया है। संतोष जनक परिणाम नहीं आने पर अधिकारियों पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एसएन पांडे, प्रभारी डीपीसी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो