कटनी

आज भी कायम बनारसी साड़ी का क्रेज

रेड कलर की डिमांड अधिक, पूजन से लेकर शादी समारोहों के लिए महिलाएं कर रही पसंद

कटनीFeb 11, 2020 / 11:09 pm

narendra shrivastava

Banarasi Sarees, Craze, Womens, Demand, Wedding Ceremony

कटनी। शादी हो या कोई त्यौहार, महिलाओं पर साड़ी हर मौके पर फबती है। उसमें भी हर महिला के पास कम से कम एक रेड साड़ी होना जरूरी है। साड़ी में भी सबसे ज्यादा क्रेज बनारसी साड़ी का है। फैशन के हर बदलते दौर में महिलाओं में बनारसी साड़ी पहनने की ललक हमेशा रही है। स्टेटस सिंबल कायम करने वाली बनारसी और कांजीवरम दोनों ही साडिय़ां बनारसी साडिय़ां हैं, जिसे महिलाएं खासतौर पर पसंद करती हैं। लाल रंग की बनारसी साड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है। इन दिनों शादी समारोह व पूजन का दौर चल रहा है और ऐसे में सुहागनें सबसे अधिक लाल रंग को ही पसंद करती हैं। लाल रंग की साड़ी शादी, पार्टी, त्यौहार और पूजा के मौके पर महिलाओं के रुप को निखारती हैं।

बाजार में भी स्टॉक
बाजार में रोजाना साड़ी, डे्रसेस की नई डिजायन उपलब्ध होती है। उसके बीच साड़ी के क्रेज को कोई भी नई ड्रेस कम नहीं कर पाई है। वेडिंग के वर्तमान सीजन में डिमांड को लेकर बाजारों में भी अतिरिक्त स्टॉक उपलब्ध है। थोक साड़ी विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि सिटी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक शादियों के दौरान बनारसी साडिय़ों की डिमांड हमेशा से रही है और सीजन शुरू होने सेे पहले ही बाजार में स्टॉक मंगाया जाता है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह तक शादियों, पार्टी का सीजन चलता है और उसी हिसाब से बाजार में साड़ी विक्रेता स्टॉक भी रखते हैं।

अलग ही नजर आता है लुक
समारोह के दौरान साड़ी विशेष लुक देती है, जिसके चलते भी महिलाएं पसंद करती हैं। गृहणी संजना कुशवाहा ने बताया कि पूजा, पार्टी हो या शादी समारोह सभी बनारसी साड़ी उनकी खास पसंद है। शैवाली जैन का कहना है कि बनारसी साड़ी हर महिला की शुरू से पसंद रही है और उनकी इस पसंद को अभी तक कोई पीछे नहीं छोड़ पाया है। उसमें भी रेड कलर महिलाओं को विशेष रूप से पसंद आता है।

Home / Katni / आज भी कायम बनारसी साड़ी का क्रेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.