scriptकटनी में खास इंजन का अविष्कार, बिजली लगेगी न डीजल फिर भी दौड़ेगीं ट्रेनें, प्रदूषण से भी मुक्ति | Battery operated railway engine innovation in Katni | Patrika News

कटनी में खास इंजन का अविष्कार, बिजली लगेगी न डीजल फिर भी दौड़ेगीं ट्रेनें, प्रदूषण से भी मुक्ति

locationकटनीPublished: Jul 09, 2020 11:08:07 am

Submitted by:

balmeek pandey

टीआरएस शेड एनकेजे में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बैटरी चलित रेल इंजिन बनाने का कीर्तिमान रचा गया है। जबलपुर मंडल में इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है।

Cat-mounted battery operated railway engine

Cat-mounted battery operated railway engine

कटनी। टीआरएस शेड एनकेजे में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बैटरी चलित रेल इंजिन बनाने का कीर्तिमान रचा गया है। जबलपुर मंडल में इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, प्रियंका दीक्षित ने बताया कि डीजल ईंधन व्यय को कम करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए विद्युत लोको शेड नई कटनी जंक्शन द्वारा गैर विद्युतीकृत क्षेत्रों में शंटिंग का कार्य करने के लिए बैटरी चलित ड्यूल मोड शंटिंग लोको का निर्माण किया गया है। इस लोको का निरीक्षण महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जबलपुर यार्ड में किया गया। इस लोको संख्या 23015 “नवदूत” द्वारा बैटरी मोड में दयोदय एक्सप्रेस के 23 डिब्बों वाले खाली रेक को एक किलोमीटर तक खींच कर लोको की कार्य क्षमता का सफल परीक्षण किया गया। प्रियंका दीक्षित ने बताया कि इस बैटरी चलित लोको से डीजल एवं विदेशी मुद्रा की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर उपस्थित सभी उच्चधिकारियों ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जबलपुर मंडल एवं विद्युत लोको शेड नई कटनी जंक्शन को बधाई दी। महाप्रबंधक द्वारा विद्युत लोको शेड नई कटनी जंक्शन को 50 हजार प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो