मां बोली-एडमिशन करवाकर लौट रही होगी बेटी
खुशबू की मां को अब भी बेटी के हादसे का शिकार होने पर यकीन नहीं हो पा रहा है। आने-जाने वालों से वह बेटी के जल्द लौट आने की बात कहती रही। जब मां को पड़ोसियों ने समझाया तो वह बदहवास हो गई। देर रात तक वह बेटी के लौटने की आस में दरवाजे पर टकटकी लगाए रही।
रामा के पिता को चमत्कार की उम्मीद
जबलपुर में हुए हादसे की खबर जब रामा साहू के घर पहुंची तो चीख-पुकार मच गई। रिश्तेदार व आसपास के लोग एकत्रित हो गए। देर रात तक रामा की खोजखबर लेते रहे। रामा के पिता श्रीकांत को अब भी किसी चमत्कार का इंतजार है। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि उनका बेटा सुरक्षित लौट आएगा।
किराए के कमरे में रहते हैं शिक्षक राकेश आर्या
जानकारी के अनुसार शिक्षक राकेश आर्या विजयराघवगढ़ किराए के कमरे में रहते हैं। वे उत्कृष्ट विद्यालय में व्यवसायिक प्रशिक्षण देते हैं। उनका परिवार दिल्ली में निवास करता है।