scriptधान भंडारण में बड़ी लापरवाही, ओपन कैप में ही हुई अंकुरित | Patrika News
कटनी

धान भंडारण में बड़ी लापरवाही, ओपन कैप में ही हुई अंकुरित

2 Photos
3 years ago
1/2

धान भंडारण में बड़ी लापरवाही
स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन (एसडब्ल्यूसी) द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद ओपन कैप में भंडारण करवाया गया। वर्तमान में 25 हजार क्विंटल से ज्यादा धान भंडारित है। यहां कई स्थानों पर धान अंकुरित हो गई।

2/2

औपन कैप में ही अंकुरित हुई धान
धान भंडारण के बाद सुरक्षा में लापरवाही का आलम यह है कि कई जगह धान जम गई है। अंकुरित हो गई है। बोरियां भी गिर रही है। तिरपाल फट चुकी है। धान की छल्ली भी कई स्थानों पर तितर बितर हो गई है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि एसडब्ल्यूसी ने धान के सुरक्षित भंडारण में ध्यान नहीं दिया तो नुकसान बड़ा होगा।

इस बारे में एसडब्ल्यूसी के डीके हवलदार बताते हैं कि बहोरीबंद में धान भंडारण देखने गया था, मुझे कहीं गड़बड़ी नहीं दिखी। फिर भी धान जम गई है या बोरियां गिरने के साथ तिरपाल फट गया है तो ठीक करवाएंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.