मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 में मृत मिला पक्षी, हड़कंप
पशु चिकित्सा विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने लिए नमूने.

कटनी. बर्डफ्लू को लेकर जिलेभर में अलर्ट के बीच रविवार शाम कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 में एक पक्षी मृत अवस्था में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन प्रबंधन की सूचना के बाद पशु चिकित्सा विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। नमूने लेकर जांच में भेजने की तैयारी प्रारंभ की गई। पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. आरके सोनी ने बताया कि बीते तीन दिनों के दौरान जिलेभर में चार स्थानों से पक्षियों की मौत की सूचना आई है। इसमें पहरुआ से कौंवा, बरही और विजयराघवगढ़ शामिल हैं। इन स्थानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
दस पोल्ट्री फार्म से 85 नमूने लिए, एचएसडीएल भोपाल में होगी जांच
पशु चिकित्सा विभाग ने बर्डफ्लू बीमारी फैलने की आशंका के बीच पोल्ट्री फार्म की जांच और संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार तक जिलेभर में दस स्थानों से 85 नमूने लिए गए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसिज इनवेस्टिगेशन लैब (एचएसडीएल) भोपाल भेजा जाएगा।
पोल्ट्री फार्म से लिए नमूने
- 44 नमूने कटनी के हिरवारा, गाताखेड़ा, खेरवा.
- 10 नमूने बहोरीबंद और अमगवां.
- 18 नमूने रीठी के बड़ागांव, नैगवां, निटर्रा और बरियापुर.
- 8 नमूने ढीमरखेड़ा.
- 5 नमूने विजयराघवगढ.
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज