कटनी

संतनगर पहुंची ब्लड कलेक्शन वैन, आठ ने किया रक्तदान

वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान, 10 मई को जैन बोर्डिंग में रक्तदान.

कटनीMay 06, 2021 / 09:33 pm

raghavendra chaturvedi

Modern Blood Collection Van from NHM to Burhanpur District Hospital

कटनी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच थैलीसिमिया और प्रसुताओं के अलावा इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पडऩे पर ब्लड बैंक में ब्लड जमा किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ब्लड कलेक्शन वैन संतनगर पहुंचा। यहां मयूर ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान का निर्णय लिया। उनके परिवार के सदस्यों ने भी रक्तदान किया।

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगोंं के लिए पांच मई से टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ। ऐसे में वैक्सीनेशन से पहले युवाओं ने रक्तदान किया। विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि पूर्व पार्षद राजेन्द्र जैन “रज्जन” के निवास पर सामूहिक रक्तदान किया गया।

इसमें शरत जैन, निकिता जैन, नवीन कुमार जैन, आदित्य जैन, अमित जैन, अभी जैन, प्राची रजत जैन, श्रीकान्त श्रीवास्तव एवं मयूर जैन, रजत जैन, सनिल जैन सहित अन्य शामिल रहे।

नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा संचालित ब्लड कलेक्शन वैन में 10 मई को स्थानीय जैन बोर्डिंग में ब्लड डोनेशन कैंप लगेगा। जैन शिक्षा संस्था के अध्यक्ष अनूप जैन ने बताया कि इच्छुक जन यहां पहुंचकर रक्तदान कर सकेंगे।

Home / Katni / संतनगर पहुंची ब्लड कलेक्शन वैन, आठ ने किया रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.