script

बकरी चरा रहे बालक ने नर्सरी में सुना बाघ की गुर्राहट, जानिए फिर क्या हुआ

locationकटनीPublished: Jan 04, 2019 07:04:45 pm

विजयरावगढ़ रेंज के कैमोर के समीप अमेहटा गांव की घटना

katni

tiger

कटनी. विजयराघवगढ़ रेंज के कैमोर के समीप अमेहटा गांव के समीप अमूवरी नर्सरी में बाघ के मूवमेंट के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। एसीसी व एवरेस्ट कंपनी ने कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों को वनक्षेत्र की ओर नहीं जाने की सलाह दी है। अमेहटा गांव में बकरी चराने गया बालक शंखा कोल ने बताया कि नर्सरी में बकरी चराने के दौरान बाघ की गुर्राहट सुनकर वह भागकर वापस गांव पहुंचा। बाघ के गुर्राने की आवाज गांव में दी और गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। लापरवाही से ग्रामीणों को नुकसान हो सकता है।
वन्यप्राणी जानकारों का कहना है कि बांधवगढ़ से पन्ना टाइगर रिजर्व के बीच बाघ कॉरीडोर बरही, विजयराघवगढ़ होकर गुजरता है। यही कारण है कि इस मार्ग पर पडऩे वाले गांव में कई बार बाघ का मूवमेंट बना रहता है। दोनों ही टाइगर रिजर्व के बीच बाघ आवागमन करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो