scriptदूसरी मंजिल पर गहरी नींद में सोया था परिवार, प्रथम तल में चोरों ने की सफाई | Break the Lock | Patrika News

दूसरी मंजिल पर गहरी नींद में सोया था परिवार, प्रथम तल में चोरों ने की सफाई

locationकटनीPublished: Feb 09, 2019 10:04:27 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

जगमोहनदास वार्ड नई बस्ती में अज्ञात चोरों ने की चोरी

Break the Lock

Break the Lock

कटनी. शहर में सक्रिय चोरों के गिरोह ने पुलिस के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी है। आए दिन हो रही चोरी की वारदात को रोकने को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने क्राइम मीटिंग ली थी। इसमें जिलेभर के पुलिस विभाग के आला अफसर शामिल हुए थे, लेकिन मीटिंग का कोई असर दिखाई नहीं दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगमोहनदास वार्ड नई बस्ती स्थित निषाद गली में सीताराम निषाद के घर पर शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर में रखे लाखों रुपये नगद व सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। जानकारी के अनुसार नई बस्ती में सीताराम निषाद का मकान दो मंजिला मकान बना हुआ है। शुक्रवार रात घर के सभी सदस्य दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। प्रथम तल पर ताला लटका हुआ था। देररात ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर के भीतर घुसे। आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी पार कर दिए। सुबह जब नींद खुली और नीचे आकर देखे तो गेट खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान भी बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली थी। सीताराम ने बताया कि घर ३ जोड़ी मोटी पायल, २ जोड़ी पतली पायल, २ सोने की चैन, चंादी के लक्ष्मी गणेश के सिक्के, ५ जोड़ी बिछिया, सोने की बेंदी, चाबी का गुच्छा, चांदी की चैन, एटीएम, पासबुक, एफडी, सोने-चांदी की कील व बिछिया नहीं मिली। पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई कर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और मामले को जांच में लिया।
………………………………….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो