आरोपी रवि निषाद के ऊपर पास्को एक्ट का मामला दर्ज है। जिसको लेकर के आज भी उसका मकान ढहाने के लिए टीम पहुंची। इस दौरान मकान मालिक ताला लगा कर कहीं चला गया था। काफी देर बाद एक महिला आई और उसने ताला खोला उसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। मकान के आधे हिस्से को पूरी तरह से ढहा दिया है। इस दौरान कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
विवाह की रस्मों पर महंगाई की मार, पीतल, कांसा सहित सोने के आभूषणों को खरीदना हुआ मुश्किल
बताया जा रहा है कि जिस मकान पर प्रशासन ने कार्रवाई की है उसमें निराशा बाई के नाम से पट्टा दर्ज है। महिला निराशा बाई आरोपी रवि की नानी है। इसके बाद महिला चिल्लाती रही कि रवि लाइन के उस पार रहता है उससे उनका कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम ने उनका मकान गिरा दिया है। इस संबंध में एसडीएम प्रिया चंद्रावत का कहना है कि अनुमति के बगैर निर्माण हुआ था रवि के खिलाफ महिला संबंधी अपराध दर्ज है जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।