script

नदी के किनारे बनाई जा रही थी शराब, भनक लगते ही अड्डा छोड़ भागे कारोबारी

locationकटनीPublished: Mar 23, 2019 10:21:26 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

शहर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 6 स्थानों पर आबकारी पुलिस ने दी दबिश 66 हजार 405 रुपये की देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

Businessmen quit the house as soon as possible

Businessmen quit the house as soon as possible

कटनी. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आधारकाप कटनी नदी किनारे अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों द्वारा देशी शराब बनाई जा रही थी। जिसको दबिश देकर आबकारी पुलिस ने नष्ट करवा दिया है। साथ ही 1000 किग्रा महुआ लहान भी जब्त किया है। इधर, अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों को आबकारी के दबिश देने की भनक लग गई। पुलिस के पहुंचने के पहले ही वे अड्डा छोड़ भाग निकले। लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा होटलों, ढ़ाबों सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अवैध शराब पकड़ी जा रही है। 22 मार्च को आबकारी विभाग की टीम ने कटनी वृत्त क्रमांक-1, 2 व ग्रामीण क्षेत्र बहोरीबंद में दबिश दी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीपी केवट ने बताया कि कटनी वृत्त क्रमांक-1 के माधवनगर अंतर्गत गुलवारा निवासी रज्जन हल्दकार के पास से 25 पाव देशी शराब व 3 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की। इसी तरह से गुलवारा निवासी दिलीप राय के पास से 28 पाव विदेशी शराब व 9 बोतल वियर सहित 13 पाव अंग्रेजी शराब की जब्ती बनाई। कटनी वृत्त क्रमांक-2 के तहत आधारकाप कटनी नदी के किनारे तीन स्थानों पर शराब बनाई जा रही थी। तीन स्थानों पर से 1000 किग्रा महुआ लहान व 18 लीटर शराब जब्त की। इसके साथ ही बहोरीबंद के ग्राम हरदुआ में भी शराब बनाई जा रही थी। जिसको दबिश देकर नष्ट कराया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी केवट ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 60 हजार 405 रुपये की देशी व विदेशी शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान अभिषेक सिंह बघेल, मोना दुबे, महेंद्र कुमार शुक्ला, कैलाश सिंह जामोद, रामशरण पटेल, बलराम मार्को, धरमू काछी, शिवमूरत नामदेव,मनोज पाठक, राम सिंह मार्को, कैलाश नाथ नामदेव, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में आबकारी अमला मौजूद रहा।
………………….

ट्रेंडिंग वीडियो