scriptmpkamahamukabla :खेतों में पहुंचे पानी, टेक्नीकल पढ़ाई के लिए खुले पॉलीटेक्नीक कॉलेज | Canal water | Patrika News
कटनी

mpkamahamukabla :खेतों में पहुंचे पानी, टेक्नीकल पढ़ाई के लिए खुले पॉलीटेक्नीक कॉलेज

विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहगांव में हुई जन एजेंडा 2018-23 की बैठक, क्षेत्र के विकास पर रखे मुद्दे

कटनीSep 17, 2018 / 09:52 pm

dharmendra pandey

meeting

meting

कटनी. विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र तहत आने वाले ग्राम मेहगांव मुख्य बाजार में सोमवार को पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत जन एजेंडा 2018-23 को लेकर बैठक हुई। इसमें किसान, युवा, व्यापारी वर्ग, क्षेत्रीय नागरिक, समाजसेवा से जुड़े लोग शामिल हुए। जन घोषणा पत्र को लेकर सभी ने बेबाकी से राय दी। बैठक में कॉर्डिनेटर आशीष चक्रवर्ती मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। दूसरे राज्यों में जाकर क्षेत्र के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिए गए हैं, लेकिन डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई। ऐसे में बेहतर उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमीं को दूर किया जाए। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की सख्त जरूरत है। शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा कोई कार्य न कराया जाए। किसानों के लिए सरकार अलग से नीति बनाए। किसानों से उपज तो सरकार खरीद लेती है, लेकिन बेची गई उपज का समय पर भुगतान नहीं हो पाता। कई माह तक किसानों को चक्कर लगाना पड़ता है। सुधार किया जाए। क्षेत्र के किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचे।

ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान लेखराम राय, अमित तिवारी, उमेश गुप्ता, रमेश चौधरी, सुरेश बर्मन, राजू क्षत्रिय, लक्ष्मण दाहिया, साधूराम चौधरी, दादूराम चौधरी, राजेश कोल, करण कोल, विनीत तिवारी, शुभम नाकरा, दीन बर्मन, बालक राम सिंह, सतीश शर्मा, शिवम गुरुंग, विकास चौरसिया, टिंकू केवट, मदन कोल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये मुद्दे निकलकर आए सामने
-किसानों को सिंचाई के लिए नहर की सुविधा मिले।
-स्कूलों में शिक्षकों की कमीं को दूर किया जाए।
-अस्पतालों में डॉक्टरों की कमीं बनी हुई है, उसको दूर किया जाए।
-गर्मी के दिनों में क्षेत्र में पानी की समस्या खड़ी हो जाती है, इसका समाधान किया जाए।
-क्षेत्र में आवागमन के लिए बेहतर सड़कें हो।
-क्षेत्र में पॉलीटेक्नीक कॉलेज खुले।

Home / Katni / mpkamahamukabla :खेतों में पहुंचे पानी, टेक्नीकल पढ़ाई के लिए खुले पॉलीटेक्नीक कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो