scriptजब इन लोगों ने कहा-आ गए हैं शरण आपके, भा गए हैं चरण आपके… | Celebration of poet conference | Patrika News

जब इन लोगों ने कहा-आ गए हैं शरण आपके, भा गए हैं चरण आपके…

locationकटनीPublished: May 10, 2019 12:47:48 pm

Submitted by:

balmeek pandey

विश्व हास्य दिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

Celebration of poet conference

Celebration of poet conference

कटनी. श्री नीलकंठेस्वर राम जानकी मंदिर प्रांगण एनकेजे में विश्व हास्य दिवस के अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत अक्षय राम दास रामायणी ने की तथा संचालन वरिष्ठ गजलकार गोकुल जाटव ने किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार रामनरेश विद्यार्थी एवं विशिष्ट अतिथि रमाकांत निगम रहे। हास्य व्यंग्य गीत गजल के सुमधुर वातावरण में काव्य गोष्ठी को ऊचाईयां प्रदान की। आमंत्रित कवियों ने सतरंगी रसवर्षा करते हुए काव्य पाठ किया। वरिष्ठ गीतकार रामनरेश विद्यार्थी ने कहा नहाई धूप से होगी शबनम से धुली होगी, हमारी शायरी भी चांदनी सी चुलबुली होगी। गीतकार बालकृष्ण साहू ने कहा बिल्लियां ही बिल्लियां रोज सौ-सौ चूहे खा के हज को जाती बिल्लियां। हास्य व्यंग्यकार डॉ. रमाकांत निगम ने कहा अब बरेली के बाजार में झुमका नहीं नेता गिरता है। गीतकार विष्णु बाजपेयी ने कहा आ गए हैं शरण आपके, भा गए हैं चरण आपके। ओज कवि अजय त्रिपाठी ने कहा मेरी भी एक गुजारिश मतदान जरूर करें, लंबी लाइन में लगकर खुद को परेशान जरूर करें।
हास्य कवि शरद जायसवाल ने कहा वो बाजार से लाया पत्नी प्रेशर नापने की मशीन, सपेरे वाली बीन। गजलकार गोकुल जाटव ने कहा बामी से निकल सांप गांव आ गए, लगता है कि अब चुनाव आ गए । इस आयोजन में भूखन दुबे की विशेष उपस्थिति रही। समापन रामायणीजी के अमृत वचनों से हुआ। इस दौरान प्रवीण मिश्रा, गोपाल मालवीय, एलआर शर्मा, रामपाल एवं गिरधारी लाल आदि श्रोता की उपस्तिथि रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो