scriptChild's death in SNCEU katni | बच्चे के शव को दफना दिया था पिता, अस्पताल से फोन आया जिंदा है बच्चा, देखें वीडियो | Patrika News

बच्चे के शव को दफना दिया था पिता, अस्पताल से फोन आया जिंदा है बच्चा, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Sep 13, 2023 10:34:46 pm

Submitted by:

balmeek pandey

एसएनसीइयू में बच्चे की मौत, दफनाने के बाद जिंदा की मिली सूचना

बच्चे के पिता ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप, पुलिस से की शिकायत, एक बच्चे के डीएनए की रखी मांग

बच्चे के शव को दफना दिया था पिता, अस्पताल से फोन आया जिंदा है बच्चा, देखें वीडियो
बच्चे के शव को दफना दिया था पिता, अस्पताल से फोन आया जिंदा है बच्चा, देखें वीडियो

कटनी. जिला अस्पताल में एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के बच्चों के लिए बने एसएनसीइयू वार्ड में भर्ती बच्चे की मौत हो गई, बल्कि उसके शव के दफना दिए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन के एक कर्मचारी ने बच्चे के जिंदा होने की सूचना देकर परिजनों को अस्पताल बुला लिया। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो कह दिया गया है प्रिया चौधरी नामक महिला का बच्चा है। एक ही नाम के कारण प्रिया कुशवाहा को फोन लग गया। इस मामले को लेकर मृत नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप मढ़ते हुए मामले की जांच कराए जाने कोतवाली टीआइ आशीष कुमार शर्मा को पत्र देकर जांच की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की है। प्रिया कुशवाहा के पति श्रीकांत कुशवाहा ने मांग रखी है कि प्रिया चौधरी नामक महिला को जो प्रसव हुआ है, वह बच्चा उन्हें दिखाया जाए व उसका डीएनए कराया जाए। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को बदल दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.