script

बचपन के शौक ने बना दिया मुद्राओं का संग्रहणकर्ता

locationकटनीPublished: Nov 11, 2019 11:26:15 am

Submitted by:

dharmendra pandey

अब तक 130 देशों की मुद्राएं एकत्रित कर चुके हैं घाना निवासी अजीत, इकड़ी से लेकर डॉलर तक किया एकत्र
 

hobbies

रुपये एकत्र करते शुक्ला।

कटनी.ढीमरखेड़ा. हर इंसान को किसी न किसी चीज का शौक अवश्य होता हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे बचपन में सिक्के एकत्र करने का शौक था और अब वह विभिन्न देशों की मुद्राओं का संग्रहणकर्ता बन चुका हैं। हम बात कर रहे हैं तहसील ढीमरखेड़ा के ग्राम घाना निवासी अजीत शुक्ला की। जो वर्तमान में प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव के पद पर हैं। बचपन के शौक ने उन्हें मुद्राओं का संग्रहणकर्ता बना दिया है। उनके पास 130 देशों की मुद्राएं एकत्र हैं। शुक्ला ने बताया कि बचपन में सिक्का एकत्र करने का शौक था। एमबीए की पढ़ाई के बाद मुंबई में निजी कंपनी में नौकरी के दौरान डाक के माध्यम से उन्होंने 130 देशों की मुद्राएं एकत्रित की है। आज से तीन वर्ष पूर्व 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी कर दी गई थी। जिसके कारण पुराने नोट देखने तक को नहीं मिलते हैं लेकिन देश की प्राचीन मुद्रा इकड़ी से लेकर विदेशी डॉलर के साथ पुराना एक, दो, पांच, दस, बीस, पचास, सौ, पांच सौ और हजार का नोट आज भी सुरक्षित रखे हुए हैं। सिक्के भी है। उन्होंने बताया कि 130 देश की मुद्राओं को एकत्र करने में 20 साल का समय लगा है। इन्हें एकत्र करने में लाखों रुपये खर्च भी किए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो