scriptयहां बच्चों ने जलाई मशाल, एसपी भी रहे साथ | children lit the flame also with sp | Patrika News

यहां बच्चों ने जलाई मशाल, एसपी भी रहे साथ

locationकटनीPublished: Nov 30, 2016 07:53:00 am

Submitted by:

sudhir@123 shrivas

जिला स्तरीय स्काउट गाइड का द्वितीय शिविर का हुआ आयोजन, एसपी ने छात्रों का बढ़ाया उत्साह 

katni

katni

कटनी. शालेय जीवन में स्काउट गाइड के माध्यम से विषम परिस्थिति में हम जीवन जीने की कला सीखते हैं। वहीं इनमें नेतृत्व क्षमता का भी समुचित विकास होता है। इसकी गतिविधियों से शारीरिक श्रेष्ठता व अनुशासन भी विकसित होता है। यह बात शासकीय मॉडल स्कूल झिंझरी में आयोजित स्काउट गाइड के जिला स्तरीय शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि जिले में संगठन की गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता हुई है और आगे भी इसी के आयोजन कराए जाने की बात उन्होंने कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्काउट गाइड के नियमों के संदेश के साथ आग जलाकर किया गया। ग्रांट कैम्प फायर के दौरान स्काउट्स गाइड्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही संगठन की गतिविधियों व प्रतिवेदन का वाचन किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पांडे, सहायक राज्य संगठन आयुक्त नरेन्द्र शर्मा,सीएसपी शशिकांत शुक्ला, प्रशांत चम्पुरिया, उषा दुबे, एसएस मरावी, डॉ0 अनिल मिश्रा, आलोक पाठक, रामपत तिवारी सहित अन्य जन मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो