scriptचीतल का शिकार करने वाले 6 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे | Chital's hunter accused arrested in katni | Patrika News

चीतल का शिकार करने वाले 6 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

locationकटनीPublished: May 10, 2019 12:35:45 pm

Submitted by:

balmeek pandey

बुधवार को वन अमले की पूछताछ में संदेही ने किया कबूल

Chital's hunter accused arrested in katni

Chital’s hunter accused arrested in katni

कटनी/उमरियापान. वन अमले ने चीतल का शिकार कर मांस के टुकड़े बनाने वाले आरोपियों का खुलासा गुरुवार दोपहर कर दिया है। वन विभाग ने आधा दर्जन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। मामला वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के खम्हरिया गांव का है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ढीमरखेड़ा अंतर्गत खम्हरिया के जंगल में चार वर्षीय नर चीतल का शिकार कर मांस के टुकड़े-टुकड़े करने वाले संदेहियों से पूछताछ कर मामले पर कार्रवाई किया है। पूछताछ के दौरान सभी युवकों ने अपराध करना स्वीकार किया है। जिस पर वन कर्मियों ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,51,52 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है जहाँ से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।बता दें कि मंगलवार शाम को खम्हरिया गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक चीतल का शिकार कर धारदार हथियारों से चीतल के मांस के टुकड़े किए थे।

ये पहुंचे जेल
रेंजर आईपी मिश्रा के नेतृत्व में वन कर्मियों ने बुधवार को खम्हरिया गांव के मवाशी यादव (28), कमलेश सिंह गौंड (26), बाली भूमिया (22), मनोज सिंह गौंड (29), प्रताप भूमिया (35) और बिहारीलाल कुम्हार (38) को संदेही के रूप में हिरासत में लेते हुए पूछताछ किया। जिस पर आरोपियों ने चीतल का शिकार करना कबूल किया। गुरुवार को सभी आधा दर्जन आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी आईपी मिश्रा, डिप्टी रेंजर मोहम्मद खालिक, बीट प्रभारी सुधीर सिंह, प्रताप सिंह, रोहित कोल, नरेश पांडेय, अश्वनी शर्मा सहित वनकर्मी शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो