scriptयहां प्रभु यीशु के स्वागत को कुछ इस तरह से सड़कों पर निकले लोग…पढि़ए खबर | Christian society took away the palm branches in hand | Patrika News

यहां प्रभु यीशु के स्वागत को कुछ इस तरह से सड़कों पर निकले लोग…पढि़ए खबर

locationकटनीPublished: Apr 16, 2019 11:34:48 am

Submitted by:

mukesh tiwari

पाम संडे पर एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च से निकाला मसीही समाज ने जुलूस

Christian society started chalisakal with a cross of ash on the forehe

Christian society started chalisakal with a cross of ash on the forehe

कटनी. येरूशलम में प्रभु यीशु के प्रवेश के साथ ही मसीही समाज के लोगों ने खजूर की डालियां लहराकर उनका स्वागत किया था। उसी दिन की याद में मनाए जाने वाले पाम संडे पर रविवार को एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना हुई और उसके बाद जुलूस निकाला गया। हाथ में खजूर की डालियां लिए मसीही समाज की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग व बच्चे शहर की सड़कों पर गीत गाते निकले। रैली चर्च से नगर निगम, मिशन चौक से वापस थाना तिराहा होते हुए वापस चर्च में समाप्त हुई। जहां पर भिलाई से आए रंजीत कुमार विजय दिवस का संदेश सुनाया। साथ ही विशेष प्रार्थना रेव्ह थॉमस कुजूर, रेव्ह विजय डेविड, नवदीप लाल ने कराई। रविवार से गुड फ्राइडे तक चर्च में रोजाना शाम को 6.30 बजे से विशेष प्रार्थना सभाएं होंगी। इस दौरान राजेश डेविड, प्रशांत डेविड, अभिषेक मैथ्यूज, सौरव मसीह, हटसन स्मिथ, शरद मसीह, डेविड कुक, संदीप बक्स, राकेश सिंह, डेनियल मोजेस, प्रिंस मैथ्यूस, विनय मसीह, विकास जॉर्ज, एनोस मार्शल लुईस, पास्टर कमेटी, महिला सभा, युवा सभा व संडे स्कूल के बच्चे शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो