VIDEO: काटा केक, की प्रार्थना, धूमधाम से मनाया यीशू मसीह का जन्मोत्सव
युवाओं ने गाए क्रिसमस कैरोल्स, धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, दिनभर चला बधाईयों का दौर, हुए विविध आयोजन
Published: 26 Dec 2020, 08:16 PM IST
कटनी. मानवता को नई राह दिखाने वाले प्रभु यीशू मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस-डे शुक्रवार को आस्था व हर्षाल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च (सीएनआई ) में 24 दिसंबर को आराधना के पश्चात रात्रि 12 बजे केक काटकर प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस एवं शुक्रवार को सुबह 9 बजे आराधना का आयोजन किया गया। जिसमें मसीह परिवार चर्च में अपनी उपस्थिति दी। प्रभु यीशु के जन्म उत्सव की आराधना व संदेश रेव्ह थॉमस कुजूर , रेव्ह विजय डेविड, रेव्ह नवदीप लाल द्वारा हुई। युवा सभा द्वारा क्रिसमस कैरोल्स गाए। 24 की रात आराधना उपरांत आतिशबाजी, केक व कॉफी का वितरण किया गया। मसीही समाज पूरे हर्षोउल्लास के साथ क्रिसमस की एक दूसरे को बधाई दी। इसके अलावा रोशन नगर, लेखरा, सेंटपॉल सहित अन्य चर्चों में पर्व की धूम रही।
रेव्ह कुजूर ने मसीही समाज को कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस व एक दूसरे को बधाई हाथ जोड़कर देने कहा। वहीं सेनेटाइज चर्च प्रांगण में रखा गया एवं मास्क पहनने कहा गया। इसी प्रकार 27 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह जन्म उत्सव की प्रथम रविवार को आराधना के बाद कलिसियाई पिकनिक का आयोजन किया गया है एवं 31 दिसंबर को नव वर्ष की संध्या को आराधना चर्च एसएस फिलिप एड जेम्स चर्च में की जाएगी। 1 जनवरी नव वर्ष की आराधना सुबह 9 बजे आयोजित होगी। 3 जनवरी को चर्च प्रांगण में खेलकूद का आयोजन होगा। कार्यक्रम में पास्टर कमेटी, महिला सभा, यूथ एवं संडे स्कूल के बच्चों का योगदान रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज